Amid the corona virus crisis, a new controversy has arisen over the number of corona patients in West Bengal. It is being said that Mamta Banerjee's government in West Bengal is hiding the true figures of Corona. At the same time, now the Mamta government has accused ICMR of giving a bad test kit. The Bengal government says that there is a delay in the arrival of data due to poor test kit.
कोरोना वायरस संकट के बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार कोरोना के असली आंकड़े छुपा रही है. वहीं, अब ममता सरकार ने आईसीएमआर पर खराब टेस्ट किट देने का आरोप लगाया है. बंगाल सरकार का कहना है कि खराब टेस्ट किट मिलने से आंकड़े आने में देरी हो रही है.
#WestBengal #Coronavirus #Covid19testKit